Haryana Police Raid On Spa Center In Panipat| स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

2021-12-03 4

#SpaCenter #Panipat #PoliceRaid
Panipat शहर के Ansal Sushant City में स्थानीय लोगों की शिकायत पर Friday को Spa Center में Police ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को Spa Center में वेश्यावृत्ति का कार्य चलाए जाने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को Raid मारी। बता दें कि लोगों की शिकायत पर पहले भी Spa Center में पुलिस द्वारा रेड मारी गई थी। पिछले 1 महीने में पुलिस द्वारा इस स्पा सेंटर में दूसरी बार रेड मारी गई है। पहली रेड में पुलिस ने यहां से कुछ लड़के और लड़कियों का गिरफ्तार किया था।

Videos similaires